Breaking News

रुद्रपुर सिडकुल की रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा, करोड़ों की कर चोरी की आशंका.

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज छापा मारा। दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने कंपनी के दस्तावेजों की जांच शुरू की, जो पिछले तीन घंटे से जारी है।

वहीं सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संदेह में की गई है। रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है और सेक्टर-9, प्लॉट-8 में स्थित है।

छापे के दौरान कंपनी के गेट पर कड़ी सुरक्षा रही, और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। फिलहाल, कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

(रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना)


Share