

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– मोमो के शौकीन लोगों को ये खबर होश उड़ा देगी जहां एक फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है. साथ ही बर्तनों में कुछ मांस भी मिला है. इन्हें जब्त कर लिया गया है. इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगह सप्लाई किए जाते थे. कुत्ते के शरीर का हिस्सा गायब है। सिर को वेटरनरी डिपार्टमेंट को जांच के लिए भेजा गया है।
पंजाब के मोहाली जिले में एक मोमोज फैक्टरी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मटौर इलाके में स्थित इस फैक्टरी पर हेल्थ विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां फैक्टरी के फ्रिज में कुत्ते के सिर जैसा मांस मिला। इसके अलावा, टीम को सड़ा हुआ चिकन और गंदगी भी मिली। इस खुलासे के बाद चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली (ट्राईसिटी) में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह फैक्टरी पूरे इलाके में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई करती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद मारा गया छापा
दो दिन पहले इस फैक्टरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा गया कि मोमोज को बेहद गंदे माहौल में बनाया जा रहा था। वीडियो में सड़ी हुई गोभी, गंदा तेल और दूषित सामग्री दिखी थी। वीडियो के आधार पर हेल्थ विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा।
छापेमारी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान फैक्टरी में गंदगी का अंबार मिला, वहीं फ्रिज में एक कटे हुए सिर वाला संदिग्ध मांस बरामद हुआ, जिसे कुत्ते का सिर होने का शक जताया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सैंपल को पशु चिकित्सा विभाग भेजा गया है, जहां जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
लोगों में दहशत, मोमोज से बना रहे दूरी
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा है। खासतौर पर वे लोग जो अक्सर शाम को बाजारों में मोमोज और स्प्रिंग रोल का लुत्फ उठाते थे। कई लोग सोशल मीडिया पर फैक्टरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कई लोगों ने मोमोज और स्प्रिंग रोल खाना बंद करने की बात कही है।
सरकारी कार्रवाई और जांच जारी
मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने बताया कि फैक्टरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि कानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई हो सके। साथ ही, मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद होगा बड़ा खुलासा
फिलहाल, पशु चिकित्सा विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर पुष्टि होती है कि फैक्टरी में कुत्ते के मांस का इस्तेमाल हो रहा था, तो यह एक बड़ा खाद्य सुरक्षा घोटाला साबित हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना