
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में दिलचस्प नतीजे सामने आए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी विकास शर्मा ने जब जीत की ओर बढ़ना शुरू किया, तो कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन खेड़ा को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस चुनाव की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि मतगणना के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद रहे।
जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, और यहां तक कि पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा भी मतगणना स्थल पर नजर नहीं आईं। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या कांग्रेस के इन नेताओं को पहले से हार का अंदेशा था, या फिर इस स्थिति से वे खुद को अलग रखना चाहते थे?
मोहन खेड़ा का अकेलापन
मतगणना स्थल पर मोहन खेड़ा के साथ कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता नहीं था। केवल उनके परिवार के सदस्य ही मौजूद थे। यह सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के साथ पूरी तरह खड़े रहने की जिम्मेदारी निभाई या नहीं।
इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि कांग्रेस को अपनी चुनावी रणनीति और नेतृत्व क्षमता पर पुनर्विचार करना होगा। मतगणना स्थल पर खेड़ा परिवार का अकेले रहना कांग्रेस के भीतर गहरे मतभेदों या असमर्थता का संकेत हो सकता है।
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस इस हार से सबक लेकर भविष्य में क्या बदलाव करती है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना