Breaking News

नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में गूंजा टी-ऑफ, राज्यपाल ने की शानदार शुरुआत

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
नैनीताल, उत्तराखंड — नैनीताल स्थित ऐतिहासिक राजभवन गोल्फ कोर्स में शुक्रवार को 20वीं गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता की भव्य शुरुआत हुई। राज्यपाल ने एक शानदार टी-ऑफ शॉट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित आयोजन में 6 से 80 वर्ष की उम्र के रिकॉर्ड 177 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

राजभवन का यह गोल्फ कोर्स अपनी ऊंचाई, प्राकृतिक सौंदर्य और चुनौतीपूर्ण 18 होल्स के लिए जाना जाता है। कठिन भू-आकृति और हरियाली से भरपूर ग्रासलैंड इस खेल को रोमांचक बना देता है, जिससे खिलाड़ी अपने कौशल की पूरी परीक्षा देते हैं।

एशिया में चीन के बाद यह दूसरा सबसे ऊंचाई पर स्थित गोल्फ कोर्स माना जाता है। 30 मई से 1 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 200 अनुभवी व युवा गोल्फर नैनीताल पहुंचे हैं।

प्रतियोगिता को इस बार एक खास थीम से जोड़ा गया है — राज्य की नदियों और पर्वत श्रृंखलाओं के नाम पर 18 होल्स को नामित किया गया है। इनमें शामिल हैं: देवभूमि, अलकनंदा, त्रिशूल, पिंडर, नंदादेवी, मंदाकिनी, चौखम्बा, भागीरथी, मृगथुनी, गंगा, गौरी, कोसी, पंचाचूली, शरद, नीलकंठ, यमुना, मैकतोली और भिलंगना।

राज्यपाल ने प्रतियोगिता के साथ-साथ आम नागरिकों को राजभवन की जैव विविधता, प्राकृतिक परिदृश्य और विरासत का आनंद उठाने का निमंत्रण दिया। प्रतिभागी भी यहां के शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत नजर आए।

प्रतियोगिता का समापन एक जून को फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

Rajeev Chawla


Share