Breaking News

10 वर्षों की प्रतीक्षा खत्म: ट्वीट पर हुई त्वरित कार्रवाई से दिव्यांग सौरव को मिला आधार कार्ड

Share

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा

भीमताल (नैनीताल)। भीमताल ब्लॉक के खैरोला पंत गांव निवासी दिव्यांग सौरव दुम्का का आधार कार्ड बनने का 10 वर्षों से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। समाजसेवी पूरन बृजवासी द्वारा जिलाधिकारी को ट्वीट कर मामले की जानकारी देने के 24 घंटे के भीतर ही सौरव का आधार कार्ड बनवा दिया गया।

सौरव का परिवार पिछले एक दशक से उनका आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सिस्टम की जटिलताओं और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह कार्य नहीं हो पाया। आधार कार्ड न होने के कारण सौरव अब तक कई सरकारी योजनाओं से वंचित रहा।

मामला हाल ही में समाजसेवी पूरन बृजवासी के संज्ञान में आया, जिन्होंने पूरी जानकारी एकत्र कर नैनीताल की जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आधार कार्ड ऑपरेटर को तुरंत सौरव के घर भेजने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार ऑपरेटर पंकज ने सौरव के वर्तमान निवास स्थान ढूंगशील रावतगाँव में पहुँचकर आधार नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।

आधार कार्ड बनने की खबर से सौरव, उनकी मां तनुजा दुम्का, पिता दिनेश चंद्र दुम्का और परिवार के अन्य सदस्य बेहद खुश हैं। उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह और समाजसेवी पूरन बृजवासी का आभार व्यक्त किया।

इस घटना के बाद एक अन्य दिव्यांग के पिता, जिन्होंने अखबार में सौरव की खबर पढ़ी, अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने की प्रेरणा लेकर आगे आए हैं। यह घटनाक्रम प्रशासनिक संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।

Rajeev Chawla


Share