Breaking News

लालकुआं बारिश का कहर जगह-जगह जलमग्न अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह ने संभाला मोर्चा

Share

अजय अनेजा ,रिपोर्टर ,लालकुआं

लालकुआं बिंदुखत्ता जी हां लगातार हो रही तीन दिन से भारी बारिश की वजह से लालकुआं बिंदुखत्ता घोड़ा नाला बजरी कंपनी बंगाली कॉलोनी खङडी मोहल्ला अनेक क्षेत्र बारिश के पानी से जलमग्न होने के कागर पर खड़े हैं वही लाल कुआं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह भी अपनी नगर पंचायत लालकुआं टीम के साथ जगह-जगह पहुंचकर साफ सफाई करवा रहे हैं एवं नालियों को खुलवा रहे हैं नगर पंचायत लाल कुआं की टीम एवं अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह लालकुआं एवं आसपास के छेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं जैसे ही कहीं बरसात का पानी रुक रहा है नगर पंचायत कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण कर रहे हैं लगभग 200 लोगों को इनके द्वारा अंबेडकर पार्क में शिफ्ट कर खाद्य पूर्ति विभाग एवं जिला प्रशासन और नगर पंचायत लाल को टीम द्वारा शिफ्ट किया गया एवं उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था की जा रही


Share