

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में ज़मीन से जुड़े घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब हरिद्वार के लक्सर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मृत महिला के नाम पर ज़मीन का सौदा कर लिया गया। यही नहीं, इस ज़मीन पर जब असली खरीदार पहुंचा तो उसे धमकाया और पीटा भी गया।
पूरा मामला सामने आया है गुरुचरण सिंह नामक व्यक्ति के ज़रिए, जिन्होंने 2020 में 3.4090 हेक्टेयर कृषि भूमि 8 लाख रुपये में खरीदी थी। जब उन्होंने तहसील में ज़मीन की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज करवाई, तो सब कुछ सही था। लेकिन बाद में सामने आया कि वही ज़मीन एक बार फिर बेच दी गई, वो भी उस महिला के नाम से मुख्तारनामा बनवाकर, जिसकी मौत साल 1999 में ही हो चुकी थी।
गुरुचरण सिंह ने न्यायालय में धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया। लक्सर पुलिस ने रामकुमार, सुदर्शन सिंह चोपड़ा समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सुदर्शन सिंह ने खुद को मृत महिला कृष्णा कुमारी का मुख्तार बताकर फर्जी विक्रय पत्र तैयार कराया। इस जालसाजी में पंजाब के दो लोगों के नाम गवाह के रूप में सामने आए हैं।
(ऑफिसर स्टेटमेंट):
“न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।”
— राजीव रौथाण, कोतवाली प्रभारी, लक्सर
लैंड फ्रॉड से बचाने के लिए ‘सचेतक’ की पहल:
उत्तराखंड सरकार ने ज़मीन से जुड़े फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए ‘सचेतक’ नामक ई-कंप्यूटर कियोस्क लॉन्च किया है। देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में लगे इस कियोस्क से आम लोग जमीन से जुड़ी सारी जानकारी — जैसे खतौनी, चौहदवी, जियो लोकेशन और वास्तविक मालिक की पुष्टि — निशुल्क कर सकते हैं।
सावधान रहें, सतर्क रहें:
उत्तराखंड पुलिस की सलाह है कि ज़मीन खरीदते समय हर दस्तावेज की जांच करें, और ज़रूरत पड़े तो ‘सचेतक’ से पुख्ता जानकारी लें, ताकि आप लैंड फ्रॉड का शिकार न बनें।