Breaking News

“हनुमान के धाम तक सीधी उड़ान: बाबा नीब करोरी के भक्तों के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित बाबा नीब करोरी धाम, जिसे कैंची धाम के नाम से भी जाना जाता है, हनुमान जी के भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिनमें कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। अब श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने धाम के पास हेलीपैड बनाने की योजना बनाई है।

हेलीपैड के लिए जमीन चिह्नित

धाम से लगभग 9 किलोमीटर दूर सेनेटोरियम अस्पताल के ग्राउंड को हेलीपैड के लिए उपयुक्त माना गया है। जिला प्रशासन नैनीताल ने इस स्थान पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का सफल ट्रायल भी कर लिया है। अब अस्पताल की एनओसी मिलने का इंतजार है।

तीन-चार महीने में शुरू होगा निर्माण कार्य

जिला प्रशासन और राज्य सरकार इस योजना को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। नैनीताल जिले के अधिशासी अभियंता लोनिवि रत्नेश सक्सेना ने बताया कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगर सभी आवश्यक मंजूरी मिल जाती है, तो तीन से चार महीने में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो जाएगा।

श्रद्धालुओं को होगी बड़ी सुविधा

हेलीपैड के निर्माण से देश-विदेश से आने वाले भक्तों को सीधा धाम के नजदीक पहुंचने में सुविधा होगी। इससे देहरादून, पंतनगर, श्रीनगर और अन्य शहरों से हेलीकॉप्टर सेवा द्वारा श्रद्धालु आसानी से बाबा नीब करोरी धाम तक पहुंच सकेंगे।

मुख्यमंत्री और पर्यटन विभाग की विशेष रुचि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन विभाग लगातार कैंची धाम में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं। हेलीपैड बनने के बाद बाबा नीब करोरी धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद है, इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को लाभ होगा, बल्कि यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से भी और अधिक विकसित होगा।

 


Share