

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तथाधान में जिले में चल रही सर्विस और कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के लीग मैच उधम सिंह नगर सुपर किंग और कवर ड्राइव मीडिया क्लब के मध्य खेला गया।
उधम सिंह नगर सुपर किंग के कप्तान नूर आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जिसमें रितिक सिंह ने 40 और सत्येंद्र मिश्रा ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। कवर ड्राइव मीडिया क्लब की तरफ से चंदन बंगारी ने 3 और बलवंत परिहार ने 2 विकेट लिए। इस रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा कर कवर ड्राइव मीडिया क्लब ने 5 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया ।जिसमें पुष्कर रौतेला ने 60 और सुरेंद्र बिष्ट ने 26 रनों का योगदान दिया । उधम सिंह नगर सुपर किंग की तरफ से शिवकुमार ने 2 सौरव अग्रवाल, रितिक सिंह और मनीष कुमार ने 1 -1 विकेट लिए।
दूसरा मैच स्पार्क मीडा रुद्रपुर और लुमिनस के मध्य खेला गया। जिसमें लुमिनस रुद्रपुर की पूरी टीम 82 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें अनुराग दुबे ने 28 और कुलदीप कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया। स्पार्क मीडा की तरफ से अमर बंगाली में 3 चंदन सिंह ने 5 और धर्मेंद्र ने 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क मीडा की टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। जिसमें पंकज कुमार ने 45 और सुरपाल सिंह ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया है। स्पार्क मीडा ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है
इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी, मनीष शर्मा अभिषेक वर्मा, गौरव तिवारी आफताब आलम, तनवीर वर्क, बलवंत सिंह वर्तमान खेल प्रेमी उपस्थित रहे