

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टिहरी गढ़वाल जिले से एक दर्दनाक दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (NH-94) पर एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बगरधार के पास हुआ, जब चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार अचानक खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
आमिर खान, चौकी प्रभारी, आगराखाल:
“हमें दोपहर करीब 12:45 बजे सूचना मिली कि बगरधार के पास एक कार खाई में गिर गई है। तुरंत पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकाला गया।”
मृतक की पहचान अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल के रूप में हुई है, जो टिहरी के अंजनीसैंण के निवासी थे। वह एलआईयू स्पेशल ब्रांच, देहरादून में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और हादसे के वक्त अकेले कार में सवार थे।
इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। फ़िलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।