Breaking News

“प्रदेशभर में PPS अधिकारियों का प्रशासनिक फेरबदल, 25 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी”

Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में PPS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले, कई जिलों और विभागों में नई तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। शासन की ओर से जारी तबादला सूची में दर्जनों अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें राज्य के विभिन्न जिलों और विभागों में नई तैनाती दी गई है।

इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना तथा कानून-व्यवस्था को बेहतर करना बताया जा रहा है। तबादला सूची में कई संवेदनशील जिलों के अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें नई जगहों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनावों व कानून-व्यवस्था की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए की गई है।

शासन द्वारा तबादले की पूरी सूची संबंधित विभागों और जिलों को भेज दी गई है।

Rajeev Chawla


Share