Breaking News

“नेता जी से खफा महिला डॉक्टर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम” काट दिया प्राइवेट पार्ट; जानिए क्या है पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक महिला डॉक्टर ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया है. आरोप है कि प्रेमी शादी का झांसा देकर अपनी हवस तो मिटा रहा था, लेकिन शादी की बात करने पर अगले लगन की तारीख बता था. इससे पहले हुई बातचीत में उसने शादी के लिए एक जुलाई की तारीख दी थी, लेकिन इस बार मना किया तो महिला डॉक्टर ने भी उसे सबक सिखा दिया है।

बिहार के छपरा में युवती ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा है कि युवक उसका प्रेमी है, लेकिन शादी का झांसा देकर केवल हवस मिटा रहा था. वहीं शादी की बात करने पर अगले लगन की तारीख बता देता था. युवती ने कहा कि उसने उसकी ऐसी हालत कर दी है कि अब यह किसी अन्य लड़की को धोखा नहीं दे पाएगा, लड़की के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सारण पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक की पहचान वेद प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है. वह नगर पंचायत में वार्ड पार्षद है. वहीं लड़की की पहचान छपरा के मढौरा अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाली महिला डॉक्टर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक करीब दो साल पहले डॉक्टर और वेद प्रकाश संपर्क में आए थे. उसी समय से अब तक वेद प्रकाश डॉक्टर को शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करते आ रहे हैं।

शादी की बात करने पर देते थे आगे की तारीख

आरोप है कि जब भी डॉक्टर ने वेद प्रकाश गुप्ता पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने आगे की तारीख बता दी. पिछले दिनों में इन दोनों के बीच शादी की बात हुई थी. वेद प्रकाश गुप्ता ने भरोसा दिया था कि एक जुलाई को वह शादी करेगा. इसके बाद महिला डॉक्टर ने मेंहदी रचा ली. फेसियल करा ली और इंतजार करने लगी. इसके बाद जब वेद प्रकाश को फोन किया तो उसने हमेशा की तरह एक बार फिर से आगे की डेट दे दी. इसके बाद डॉक्टर ने भी खौफनाक फैसला लिया और बहाने से उसे घर बुलाकर सर्जरी वाले नस्तर से उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।

इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी भी दी और पुलिस के पहुंचने पर वारदात में इस्तेमाल नस्तर पुलिस को सौंप दिया. घटना की जानकारी होने पर पास पड़ोस के लोगों ने वेद प्रकाश गुप्ता को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के लिए रैफर कर दिया गया है. डॉक्टर के मुताबिक उसने ऐसा कदम इसलिए उठाया ताकि वेद प्रकाश किसी और लड़की या औरत को धोखा ना दे सके. सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लेडी डॉक्टर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share