Breaking News

*बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस के घर पेंटर बनकर आया चोर, डायमंड का हार समेत चुराया कैश…जानिए आगे क्या हुआ??*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के मुंबई स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने एक्ट्रेस की अलमारी से एक हीरे का हार, 35,000 रुपये नकद और अमेरिकी डॉलर चुरा लिए। इस मामले में मुंबई पुलिस ने पेंटर समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है, जो पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर पर पेंटिंग का काम कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच हुई थी। समीर अंसारी ने अपनी पहचान को छिपाते हुए खुली अलमारी से कीमती सामान चुराया। चोरी के बाद आरोपी ने चुराए गए पैसों से पार्टी भी की।

खार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। समीर अंसारी को 6 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया है, पूनम ढिल्लों हाल ही में फिल्म ‘जय मम्मी दी’ में नजर आईं थीं और वे बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं।

 


Share