Breaking News

12 करोड़ की नीलामी 6.49 करोड़ में सेटिंग” पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने लगाया आरोप

Share

12 करोड़ की नीलामी,6.49 करोड़ में हुई सेटिग:-ठुकराल
-एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आई टीडीसी
-हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की भी उडी धज्जियां

राजीव चावला/ एडिटर

खबर पड़ताल -पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि देश-विदेश में विख्यात टी.डी.सी का अब अस्तित्व समाप्त करने की साजिश तय हो चुकी है। यहीं कारण है कि पंतनगर एयरपोर्ट की जद में आए टी.डी.सी भवन सहित कई उपकरणों का सौदा महज 6.49 करोड़ में कर दिया गया,जबकि इसकी निर्धारित नीलामी राशि 12 करोड़ की थी। आरोप था कि यदि नीलामी को सार्वजनिक की जा ती, तो नीलामी राशि कई सौ करोड़ की होती है,लेकिन स्थानीय एक सत्ताधारी जनप्रतिनिधि के करीबी को बिना किसी निविदा के नीलाम कर दी है,जबकि निविदा को लेकर स्थगन आदेश भी आ चुकी है। बावजूद इसके खुलेआम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही है।

गुरुवार को प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि वर्तमान में पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो रहा है। जिसके बाद से जद में आए सरकारी भवन,मकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में देश-विदेशों में बीज उत्पादन से विख्यात विशाल टीडीसी का भवन भी विस्तारीकरण की जद में आया है। बताया कि वर्ष 2024 में शासन-प्रशासन के अधिकारियों की सांठगांठ के बाद गोपनीय निविदा निकलती है। चार चरणों की सरकारी निविदा 12 करोड़ निर्धारित हुई,लेकिन 6.49 करोड़ में गोपनीय तरीके से रुद्रपुर के सत्ताधारी नेता के करीबी को निविदा दे दी गई,जबकि नियमानुसार निविदा को सार्वजनिक किया जाता है। यदि यही निविदा सार्वजनिक होती, तो बाहरी प्रदेशों के ठेकेदार आते है और अनुमानित सौ से डेढ़ करोड़ की निविदा स्वीकृत होती, क्योकि टीडीसी में प्रतिवर्ष करोड़ों के उपकरण,वाहन,मशीन और टीडीसी भवन का स्क्रैप ही करोड़ों का है। आरोप लगाया कि हरित क्रांति की जनक टीडीसी के अस्तित्व को मिटाने की साजिश हो चुकी है। प्रकरण को लेकर वह जल्द ही वह उन नामों का खुलासा करेंगे। जो पर्दे के पीछे रह कर टीडीसी के अस्तित्व और निविदा के खेल में शामिल है,जबकि पांच मई 2025 को नैनीताल हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश भी पारित किया है।
—————————-
कोड
जद से भी बाहर पसार रहे पांव
रूद्रपुर। पूर्व विधायक ठुकराल का यह भी आरोप था कि टीडीसी हल्दी तो पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आई है,लेकिन मटकोटा और बाजपुर में स्थित नवनिर्मित बीज विधायन संयंत्र एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में नहीं है। बाजपुर व मटकोटा में स्थापित बीज विधायन संयंत्र से भी इसी निविदा के तहत नीलाम कर दी है। इससे साफ हो गया है कि शासन-प्रशासन और कुछ सत्ताधारी नेता टी.डी.सी को समाप्त कर रहे है और विख्यात टी.डी.सी को नीलाम करने की योजना बना चुके है।
—————————-
कोड
टी.डी.सी को स्थान नहीं,200 एकड़ में कट रही कॉलोनी
रूद्रपुर। ठुकराल का कहना था कि जिस टी.डी.सी को गोविंद बल्लभ पंत ने पंतनगर विवि और टी.डी.सी को स्थापित किया। वहीं टी.डी.सी को अस्तित्व में लाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अनुमानित सात हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए। उसी टी.डी.सी को 6.49 करोड़ में नीलाम कर दिया गया,लेकिन टीडीसी के नये भवन के लिए शासन प्रशासन के पास स्थान नहीं है,जबकि पंतनगर विवि की 200 एकड़ भूमि पर प्लाटिंग एवं महंगे भवन बनाए जा रहे है।
————————-
कोड
ठुकराल ने उठाए सवाल,जांच की उठाई मांग
रूद्रपुर। पूर्व विधायक ठुकराल ने निविदा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि टीडीसी के एमडी का प्रभार जिलाधिकारी के पास है। इसके अलावा 12 करोड़ की निविदा को 6.49 करोड़ में दे दिया गया। इसके जानकारी टीडीसी के अधिकारियों को नहीं होगी। ऐसे संभव नहीं है। उन्होंने डीएम से प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और स्वीकृत निविदा को निरस्त कर सार्वजनिक किए जाने का मुद्दा उठाया।
————————–
फोटो परिचय-22आरडीपी02पी-पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल।

Rajeev Chawla


Share