Breaking News

*सावन में Zomato का कारनामा” महिला ने ऑर्डर किया पनीर, भेज दिया चिकन; लोग बोले- “ये बर्दाश्त नहीं करेंगे…”*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के तरह तरह के कारनामे सामने आते रहते हैं, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने किया तो पनीर ऑर्डर किया था और पनीर की जगह चिकन भेज दिया गया जिसके बाद इस तरह की हरकत पर जोमैटो पर लोगों का गुस्सा फूट गया।

एक महिला ने जोमैटो से वेड मील ऑर्डर किया था, लेकिन सावन के महीने में उसे नॉनवेज पकड़ा दिया. इस घटना ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. लोगों का कहना है कि फूड डिलीवरी कंपनियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कस्मटर्स के फूड संबंधी प्राथमिकताओं का सम्मान करें और ऐसी गलतियों से बचें।

दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने वेज मील ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने उसे नॉन वेज थमा दिया. महिला का कहना है कि सावन के महीने में की गई इस तरह गलती उसके लिए अस्वीकार्य है।

हिमांशी नाम की महिला ने X (पहले ट्विटर) पर अपनी शिकायत में कहा, उन्होंने जोमैटो ऐप पर ईटफिट से पालक पनीर, सोया मटर और मिलेट पुलाव ऑर्डर किया था, लेकिन पालक पनीर की जगह चिकन पालक डिलीवर किया गया. महिला का कहना है सावन में ऐसी गलती अस्वीकार्य है, क्योंकि उन्होंने वेज ऑर्डर किया था, इस घटना ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. लोगों ने जोमैटो की इस गड़बड़ी को लेकर जमकर अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं, जोमैटो और ईटफिट ने हिमांशी से माफी मांगते हुए इस गलती को सुधारने के लिए उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया. जोमैटो का कहना है कि वे फूड संबंधी प्राथमिकताओं को गंभीरता से लेते हैं और मामले की जांच करेंगे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share