ख़बर पड़ताल ब्यूरो:कांग्रेस में टिकट की खरीद फरोख्त को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पार्षद प्रत्याशी अपना टिकट कटने को लेकर विरोध जाता रहे हैं उनका कहना है कि पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा टिकट बेचे जा रहे है। सिंबल बांटने के नाम पर पैसों की डिमांड की गई है।
इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाया गया है कि पहले पार्षद प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें आर्य नगर से निशा सिंह का नाम था। लेकिन बड़े नेताओं की मिली भगत ने निशा सिंह का नाम काटकर दूसरे को टिकट दिया जा रहा था जिसको लेकर यह विरोध जताया गया है।हालांकि हंगामे के बाद निशा सिंह को ही टिकट और सिंबल दे दिया गया है
वीडियो देहरादून के एक निजी होटल का बताया जा रहा है। जिसमें वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ अभद्रव्यवहार और हाथापाई भी की गई । वीडियो बना रहे हैं व्यक्ति द्वारा यह बताया गया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा एक निजी होटल में बैठकर पार्षद प्रत्याशियों के टिकट गए हैं।
वही वीडियो बनाने के बाद टिकट काटने पर एक दावेदार ने कांग्रेस भवन में आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति द्वारा यह वीडियो बनाया गया था उसका टिकट काटकर कांग्रेस ने किसी अन्य व्यक्ति को टिकट दे दिया है। उसे पार्टी की सदस्यता 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने बताया कि इस बार पार्टी द्वारा बहुत विचार विमर्श करके टिकट बांटे गए हैं। इस बार सभी नेताओं की राय लेकर ही टिकटों का वितरण हुआ है। यदि किसी को आपत्ति है तो वह पार्टी संगठन के नेताओं के सामने अपने विचार रख सकता है। उन्होंने कहा पार्टी के नेता टिकट काटने पर विरोध जताते हैं। उनकी बात सुनने के लिए पार्टी के बड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने इस तरह का आचरण किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी