अजय अनेजा, रिपोर्टर
खन्सयू थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल राष्ट्रीय सेवा संघ के नेतृत्व में आज सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने में किया धरना प्रदर्शन, आरोपी पुलिस कर्मियों के निलंबन करने की मांग उठाई
राष्ट्रीय सेवा संघ के नेतृत्व में आज खन्सयू थाने में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें मनमोहन शर्मा टांडा निवासी के साथ पुलिस प्रशासन के दरोगा सादिक हुसैन व विनोद यादव के द्वारा मारपीट की गई मार-पीट के मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व निलंबन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा संघ के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले पुलिस कर्मी डिपार्टमेंट की छवि खराब करते हैं और साथ ही जनता के मन में उत्तराखंड की मित्र पुलिस के प्रति भय का माहौल बनाने का दुस्साहस करते हैं, जोकि बेहद गम्भीर विषय है। पुलिस जनता की रक्षक है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा तथा उनके व्यापार और परिवार की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले अवैध फेरी वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना प्रशासन की जवाबदेही है। अवैध फेरी तथा बिना सत्यापन आने वाले लोगों से क्षेत्र में नशा अपराध और बहन बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है राष्ट्रीय सेवा संघ द्वारा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर संगठन की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष मिश्रा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील पंत, प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र रौतेला, विजय कार्की, अमित गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, करन दरमवाल तथा क्षेत्रवासियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी, व्यापारी राजू परगाई, ललित पलड़िया, खिमेश सनवाल, करन पनेरू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।