ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा एक्शन में हैं लगातार उनके द्वारा बड़ी से बड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी भी बख्से नही जा रहे हैं, वहीं देर रात अचानक एसएसपी मणिकांत मिश्रा काशीपुर पहुंचे जहां एसएसपी मिश्रा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ महाराणा प्रताप चौक पर बैठक भी की. जिसमें पुलिस का जनता के साथ व्यवहार पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
वहीं बैठक के दौरान हाल ही में पुलिस विभाग में हुए स्थानांतरण के बाद चार्ज संभालने वाले पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ मृदु व्यवहार करने के आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने कहा कि बैठक के दौरान उनके द्वारा गश्त, पिकेट और रात्रि चेकिंग की जानकारी ली गई, इसके अलावा उन्होंने कहा कि रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस का जनता के साथ व्यवहार उचित होना चाहिए. जिससे जनता पर पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हो सके. जनता का स्नेह और प्रेम तभी मिलेगा जब हम जनता में यह विश्वास पैदा करें कि अपराधियों को जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना