Breaking News

*”जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर एसएसपी का एक्शन” SSI और चौकी प्रभारी समेत 5 को किया लाइन हाजिर; पढ़ें पूरी ख़बर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जनपद में आपराधिक मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसको लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी ने एसएसआई और चौकी प्रभारी समेत पांच को लाइन हाजिर किया है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई कर सख्त संदेश देने की कोशिश की है।

बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार में बीते कुछ सालों से अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है, जो कानून व्यवस्था पर कई सवाल तो खड़े कर ही रही हैं साथ ही पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं बता दें की जिले में विगत कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं में अचानक आई तेजी व पुलिस की सुस्त कार्रवाई और लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कई दरोगा एवं सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि एसएचओ मंगलौर का स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही पुलिस को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए.

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 1 सितंबर को श्रीबालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर डकैती व दिनांक 3 सितंबर को अवधूत मंडल आश्रम के नजदीक मॉर्निंग वॉक हेतु निकली महिला से चेन स्नेचिंग एवं गोली चलने की घटनाओं को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गंभीरता से लिया है. एसपी सिटी को उपरोक्त मामलों में जांच सौंपी गई. जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट एवं उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी (तत्कालीन प्रभारी चौकी रेल) को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किए हैं.

देहात क्षेत्र में कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत चौकी कस्बा बाजार रुड़की, मंगलौर हाईवे पर 9 सितंबर को तीन अज्ञात बाइक सवारों द्वारा पीड़ित की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका बैग छीनकर ले जाने की घटना पर एसएसपी ने सीओ मंगलौर को उक्त प्रकरण की जांच सौंपी है.चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नेगी एवं बीट/चेतककर्मी हैड कांस्टेबल मनोज मिनान व कांस्टेबल उत्तम सिंह को एसएसपी द्वारा तत्काल लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किए हैं. कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share