Breaking News

*”देवभूमि में बड़ा हादसा” नोएडा के पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत; 4 घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के नोएडा के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए..

ये हादसा राजधानी देहरादून मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह हुआ है, बता दें की नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में दो पर्यटकों की जान चली गई। वाहन में छह पर्यटक सवार थे। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की, सुबह 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनमें से दो ने दम तोड़ दिया, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share