Breaking News

*”बेटे को चोरी की आदत” पिता बन बैठा शैतान, रुद्रपुर के अंकित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा।*

Share

साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल 

 

रुद्रपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ 14 वर्षीय छात्र अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था और लोगों में भारी आक्रोश था, आज पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि अंकित की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने की थी। हत्या की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, अंकित अक्सर घर में चोरी किया करता था। वह अपने ही पिता की मेहनत की कमाई चुरा लेता था। इस आदत से परेशान होकर पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, घटना 15 अप्रैल की है, जब आनंदपुर गांव के मुख्य रोड के सामने झाड़ियों में अंकित का शव बरामद हुआ। सूचना अंकित के फुफेरे भाई अभिषेक को एक अज्ञात नंबर से कॉल के जरिए मिली थी, जिसमें कहा गया कि उसका भाई रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री के सामने मैदान में बेहोश पड़ा है।

परिजन मौके पर पहुंचे तो अंकित मृत पाया गया। उसके गले में उसकी ही स्कूल शर्ट बंधी हुई थी — यानी गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की, जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो पुलिस को बड़ा सुराग मिला। पिता का दावा था कि उसने अंकित को स्कूल छोड़ दिया था, लेकिन फुटेज में दोनों एक साथ साइकिल पर जाते नजर आए। जब पुलिस ने पिता से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पिता ने बताया कि 12 अप्रैल को अंकित ने घर लौटने के बाद करीब 10 से 12 हजार रुपए चुरा लिए थे। जब डांट-फटकार हुई, तो अंकित ने तंज कसते हुए कहा – “इतना ही मारना है तो मार ही डालो।” पिता ने उसी वक्त बेटे की हत्या की ठान ली।

15 अप्रैल को वह अंकित और अपने छोटे बेटे को साइकिल से स्कूल ले गया। छोटे बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद वह अंकित को रिद्धि सिद्धि फैक्ट्री के सामने मैदान में ले गया और बहाने से उसकी शर्ट उतरवाई। फिर उसी शर्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और खुद फैक्ट्री चला गया। वहीं से उसने सहकर्मी के फोन से अभिषेक को कॉल कर दिया।

चोरी की आदतों से परेशान एक पिता शैतान बन गया और उसने अपनी ही औलाद की सांसें छीन लीं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


Share