

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के रामपुर-नैनीताल नेशनल हाईवे से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे दंपति को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। मूल रूप से चमोली जिले के हरमल, थराली के रहने वाले 66 वर्षीय कलम सिंह दानू और उनकी पत्नी 60 वर्षीय हीरा देवी, रुद्रपुर में अपने भाई उमेश सिंह दानू के घर आए हुए थे। बुधवार सुबह दोनों दिल्ली जाने के लिए यूआईआरडी कार्यालय के पास बस का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।