Breaking News

लूट की झूठी स्क्रिप्ट में फंसा ‘फाइनेंसर’, 24 घंटे में पुलिस ने खोली पोल!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लूट की झूठी कहानी रचने वाले एक युवक की करतूत पुलिस के सामने आ गई और मामला जानकार लोगों के होश उड़ गए। ये मामला हरिद्वार जिले के झबरेड़ा का है। जहां बीते रोज इमरजेंसी डायल 112 पर एक कॉलर ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पुलिस को जानकारी दी कि मोलना-खजूरी रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर ₹54,000 की नकदी से भरा बैग लूट लिया।

नगदी लूट का मामला गंभीर होने के चलते झबरेड़ा थाने की पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कथित पीड़ित अरुण कुमार के बयानों में शुरू से ही असमंजस नजर आया, जिसने पुलिस को शक की दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अरुण के मोबाइल का गूगल मैप टाइमलाइन डेटा खंगाला, तो सामने आया कि अरुण की बताई गई कहानी और उसकी गतिविधियों में बड़ा फर्क था।

सख्ती से की गई पूछताछ में आखिरकार अरुण कुमार ने कबूल किया कि उसने शिवपुर मोलना बेहड्की गांव से ₹54,000 की रकम इकट्ठा की थी, जिसे उसने बेहड्की निवासी अपने परिचित अमरेश के पास सुरक्षित रखवा दिया था। उसने लूट की झूठी कहानी बनाकर खुद ही बाइक खेत में गिरा दी और 112 पर कॉल कर झूठी सूचना दे दी, जिससे मैनेजर, एरिया मैनेजर और पुलिस—all को गुमराह किया जा सके।

जब अमरेश से संपर्क किया गया, तो उसने भी पुष्टि की कि अरुण कुमार ने नकदी से भरा बैग उसके पास रखवाया था और अगले दिन लेने को कहा था। सच्चाई सामने आने पर अरुण कुमार ने पुलिस से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया। झबरेड़ा पुलिस ने आरोपी का चालान 83 पुलिस एक्ट में करते हुए चेतावनी दी कि इस प्रकार की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Share