Breaking News

भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मां गंभीर रूप से घायल।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया के पास एक रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार चार अप्रैल की सुबह हुआ। उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की रोडवेज बस (संख्या: UK 07 P 2971) रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया के पास नया गांव पहुंची, सामने से आ रही एक काली रंग की बाइक (संख्या: UP 21 DB 8314) से उसकी जोरदार भिडंत हो गई।

हादसे में बाइक चला रहे युवक मौ. तारुख खान (उम्र 30 वर्ष), निवासी रामपुर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी उसकी मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सईदा को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ निरीक्षक मनोज नयाल के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, मृतक के परिजन भी रामनगर पहुंच गए हैं और पूरे मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है, एक बार फिर लापरवाही से भरी ड्राइविंग ने एक ज़िंदगी छीन ली और एक मां को अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस जांच के बाद अब देखना होगा कि दोषी चालक पर क्या कार्रवाई होती है।


Share