ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है, बता दें की जिस्मफिरोशी के गौरखधंधे में लिप्त 8 महिलाओं सहित पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही देह व्यापार में धकेलने के लिए लाई गई नाबालिग का रेस्क्यू किया है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और कलियर पुलिस ने संयुक्त रूप से एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की हैं। छापेमारी के दौरान टीम ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। जिसमे टीम ने गेस्ट हाउस संचालक व 8 महिलाओं समेत 19 लोगो को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम को सूचना मिली कि सोहलपुर रोड स्थित रहमत गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा है। इस पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी महिला एसआई राखी रावत और कलियर पुलिस ने गेस्टहाउस में छापा मारा। कमरे से कई पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में मिले। इस पर पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक समेत 19 लोगो को हिरासत में लेकर थाने ले आए। वही टीम ने एक नाबालिग किशोरी को भी उनके कब्जे से मुक्त कराया है। टीम ने मौके भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हैं।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि रहमत गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा हैं। सूचना के आधार पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस ने संयुक्त टीम से गेस्ट हाउस पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने 8 महिलाओं समेत 19 लोगो को गिरफ्तार किया हैं।