Breaking News

पंजाबी समाज के लोगों ने किया थाने का घेराव,विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग।

Share

गदरपुर निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पति द्वारा दिए गए विवादित बयान से पंजाबी समाज में रोष पनप रहा है शुक्रवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नेतृत्व में सैकड़ो लोग गदरपुर थाने पहुंचे और शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरांचल पंजाबी महासभा से संजीव झाम, कृष्ण लाल अनेजा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अनिल सिंह ने एक सभा के दौरान पंजाबी समाज को आपवित्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा गया कि इन अपवित्र लोगों का वोट नहीं चाहिए जिससे चुनाव के दौरान पंजाबी वर्ग के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था कुछ दिन बाद कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर मतदान केंद्र पर सार्वजनिक रूप से खत्री समाज के लोगों को देश का कलंक और अपवित्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे इन खत्री समाज के लोगों का वोट नहीं चाहिए यह लोग आपवित्र हैं देश के कलंक है वहां पर मौजूद लोगों के केमरे में यह घटना कैद हो गई उन्होंने अनिल सिंह के विरुद्ध चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने दंगा भड़काने चुनाव के दौरान किसी एक जाति विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं वोटो का ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से किए गए कृतियों के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है उच्च अधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इस दौरान थाने में मौजूद पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू, परमजीत सिंह पम्मा, सुरेश खुराना, हरिचंद छाबड़ा, रविंद्र बजाज,मनोज गुंबर,सोमनाथ छाबड़ा,कल्याण अरोड़ा,जगजीत सिंह,सुभाष खुराना,इंद्रजीत डाबर, राकेश चंद्र गुलाटी, सुरेश गाबा,डॉ, ओपी खुराना, वेद प्रकाश, कृष्ण बत्रा ,अशोक भुड्डी,अनिल गगनेजा, राकेश भुड्डी, अशोक हुड़िया,मनोज डाबर ,अजीत भुसरी, राजेश गुंबर, अजायब सिंह धालीवाल ,अवतार सिंह, जगजीत सिंह,अश्वनी कुमार, दीपक बेहडड़, राहुल अनेजा, संदीप चावला,नरेश हुड़िया, अभिषेक गुंबर, विनोद बजाज रमन छाबड़ा,भोला शर्मा ,विकास तनेजा ,पंकज सेतिया, कृष्णा अनेजा, संजीव डोडा ,विक्रम सुधा, आशीष बजाज, अजय खेड़ा, विजय गुंबर,विजय छाबड़ा,पारस धवन, नरेंद्र सिंह ग्रोवर, विजय सिडाना, सोमनाथ छाबड़ा, सुभाष गुंबर, परमजीत सिंह ,राकेश भुड्डी, इंद्रजीत डाबर ,अशोक धीर, संतोष गुप्ता, यशपाल गुंबर, विक्की भुसरी ,कल्याण अरोड़ा, संजय खेड़ा, सिद्धार्थ कुमार,कपिल गंडा,राकेश बठला,कृष्ण कालड़ा, ओम प्रकाश दरगन, राजकुमार चावला,मोहित अरोड़ा,सोनू कालड़ा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।


Share