
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पंतनगर यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, बता दें की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है। परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जवाहर (52) जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कृषि श्रमिक के पद पर कार्यरत थे और परिसर के एन ब्लॉक में सपरिवार रहते थे। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। सोमवार सुबह लगभग छह बजे उनका बेटा चाय देने उनके कमरे में गया तो पिता को लुंगी के सहारे छप्पर की बल्ली से लटका पाया। बेटे ने घटना की सूचना सुरक्षा विभाग सहित पुलिस को दी। करीब आठ बजे पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिवार में पत्नी, तीन बेटे व एक बेटी है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी थे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना