Breaking News

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दंपती की मौके पर मौत!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दर्दनाक हादसा, टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, दंपती की मौत

नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे कार सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में गड़प्पू के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से अपने गांव कालाढूंगी आ रहे मोहित पाल और उनकी पत्नी प्रियंका पाल की कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे दंपती को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।


Share