Breaking News

होली के दिन हैवानियत: डीजे बंद कराने गई महिला के कपड़े फाड़े, बेल्ट-डंडों से पीटा, पुलिस रही तमाशबीन!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- होली पर महिला के साथ दरिंदगी, कपड़े फाड़कर बेल्ट और डंडों से पीटा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में होली के दिन एक महिला के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी गईं। महिला ने आरोप लगाया है कि तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर गांव के दबंगों ने न सिर्फ उसके कपड़े फाड़े, बल्कि बेल्ट और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

यह शर्मनाक घटना आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नाई की सराय गांव की है। पीड़िता के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वह अपने प्लॉट पर दूध निकाल रही थी, तभी पास में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिससे पशु भड़क रहे थे। महिला ने जब डीजे की आवाज कम करने की बात कही तो वहां मौजूद ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक नाम के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

न्यूड कर की गई पिटाई, बेल्ट और डंडों से पीटा

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और फिर बेल्ट व लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस घटना के बाद जब वह शिकायत लेकर मुढ़ी चौराहा पुलिस चौकी और खंदौली थाने पहुंची, तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे भगा दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

पीड़िता का कहना है कि उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और वापस चली गई। जब उसने थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो वहां भी उसे भगा दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। चार आरोपियों – ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक – के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर वीडियो सामने नहीं आता, तो क्या पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई करती?

Khabar Padtal Bureau


Share