सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में मल्हीपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की पहचान दिलशाद सलमानी के रूप में हुई है, जिसने फेसबुक पर “दिलशाद भाई” नाम से यह पोस्ट किया था।
बताया जा रहा है कि वायरल हुई तस्वीर में सीएम योगी को हरे कपड़े, टोपी और दाढ़ी में दिखाया गया था। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की पु