Breaking News

अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर 5 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज

Share

अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों पर 5 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज

500 से अधिक निवेशकों से ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ में निवेश कराकर रकम दोगुनी करने का दिया था झांसा

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। जिले में करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ‘द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी’ के नाम पर निवेश कराकर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर 500 से अधिक लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपये की ठगी की गई।

कंपनी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

एक साल से नहीं मिला निवेशकों को पैसा

मीतली गांव निवासी बबली ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बिजरौल गांव के एक युवक के जरिए गांव में कंपनी के एजेंट सक्रिय थे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सोसाइटी में निवेश करने पर पांच साल में रकम दोगुनी कर दी जाएगी। शुरुआत में कंपनी ने कुछ लोगों को ब्याज भी दिया, लेकिन एक साल से किसी को भुगतान नहीं किया गया।

अभिनेता ब्रांड एंबेसडर, एमडी और पीए फरार

पीड़ितों के अनुसार, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ कंपनी के प्रमोशनल कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे और लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे।
वहीं, कंपनी के एमडी समीर अग्रवाल और उनके पीए पंकज अग्रवाल के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों दुबई भाग चुके हैं।
बाकी 18 आरोपी एजेंट हैं, जिन्होंने अलग-अलग गांवों में निवेशकों से रकम एकत्र की थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Rajeev Chawla


Share