राजीव चावला, रुद्रपुर (एडिटर-इन-चीफ)
ऊधमसिंह नगर जिले में एक बार फिर अपराधों के नियंत्रण, अवैध वसूली, ओवरलोडिंग समेत हादसों पर लगाम लगाने के किये तेज तर्रार IPS अधिकारी मणिकांत मिश्रा को जिले की कमान सौंपी गई है। जिसके बाद अब जिले में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बताते चलें IPS मणिकांत मिश्रा काफी तेज़तर्रार अफसर हैं, जिन्होंने आपदा के समय कमांडेंट SDRF रहते हुए खुद ग्राउंड पर उतर कर मोर्चा संभाला था और राहत कार्य मे काफी सहयोग किया था। बता दें IPS मणिकांत ने SSP उत्तरकाशी रहते हुए भी काफी ततपरता से कार्य करते हुए नशा तस्करी व अन्य अपराधों पर लगाम लगाई थी, जिसके बाद अब श्री मिश्रा की तैनाती ऊधमसिंह नगर जिले में की गई है। जिससे साफ है कि इस जिले में भी IPS मणिकांत राजनीति से परे होकर ततपरता से कार्य करेंगे, जो इस जिले की अलग छवि प्रदर्शित करेगा।
बता दें IPS मणिकांत मिश्रा 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं। जो अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते पहचाने जाते हैं। प्रदेश में आई आपदा के दौरान IPS मिश्रा SDRF के कमांडेंट के पद पर तैनात थे, जिस दौरान उन्होंने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभालते हुए बचावकार्य में हाथ बटाया। वहीं एसपी उत्तरकाशी रहते हुए भी श्री मिश्रा ने नशाखोरी पर भी अंकुश लगाया था।
ज्ञातव्य हो अब उधमसिंह नगर जिला अपराधों व हादसों की श्रेणी में अव्वल दिख रहा है। जिले में बीते काफी समय से ओवरलोडिंग, बलात्कार, मारपीट व अन्य कई हादसों के मामले सामने आ रहे थे, जिससे प्रदेश में ऊधमसिंह नगर जिले का नाम धूमिल हो रहा था। कुछ जनप्रतिनिधियों के मुताबिक राजनीतिक हतक्षेप के चलते जिले में अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा था, जिसकी शिकायत पुलिस हेडक्वार्टर समेत मुख्यमंत्री दफ्तर तक भी पहुंच चुकी थी।जिसके बाद अब शासन ने कई IPS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है और तेजतर्रार अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अब देखना यह होगा कि IPS मणिकांत मिश्रा जिले की छवि को स्वच्छ करने में क्या कदम उठाते हैं।