

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के सड़क अवसंरचना विकास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंहनगर क्षेत्र में गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए ₹55 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत की गई है।
इस निर्णय से दूरदराज के क्षेत्रों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। सरकार ने हाल के वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया है और यह परियोजना उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।