- पर्यटकों से गुलजार हुआ नैनीताल, होटल, गेस्ट हाउस, होम-स्टे और पार्किंग फुल” जानिए हाल है नैनीताल।
रिपोर्टर – अंकिता मेहरा / नैनीताल

खबर पड़ताल। सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर पर्यटकों की भारी भीड़ से गुलजार हो उठी है। ग्रीष्मकालीन सीजन की शुरुआत होते ही मंगलवार को पर्यटकों की अचानक बढ़ी आमद ने पूरे शहर में रौनक भर दी। नगर के सभी प्रमुख होटल, गेस्ट हाउस और होम स्टे फुल बुक हो चुके हैं, वहीं पार्किंग स्थलों की भी हालत खचाखच हो गई है।
पर्यटन स्थलों पर दिनभर रही चहल-पहल
स्नो व्यू, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और हनुमानगढ़ी जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। नैनी झील में नौका विहार के लिए सैलानियों की लंबी कतारें देखी गईं। नयना देवी मंदिर और चिड़ियाघर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे।
शहर की माल रोड, बाजारों और रेस्टोरेंट्स में दिनभर भीड़भाड़ का माहौल रहा। शाम तक नगर में करीब 2,000 से अधिक पर्यटक वाहन प्रवेश कर चुके थे और 10,000 से अधिक पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का अनुमान है।
व्यवस्था पर पड़ा बोझ, ट्रैफिक से लोग परेशान
पर्यटकों की अत्यधिक संख्या ने ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। हल्द्वानी रोड, भवाली रोड, कालाढूंगी रोड और माल रोड पर कई बार जाम की स्थिति बनी। पुलिस को रूसी बाईपास, नारायण नगर, मस्जिद तिराहा, भवाली और ज्योलीकोट जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कारोबारियों के खिले चेहरे
पर्यटकों की इस भारी आमद से सबसे ज्यादा खुशी स्थानीय व्यापारियों और होटल कारोबारियों को मिली। कोविड और अन्य कारणों से बीते कुछ वर्षों से प्रभावित रहा पर्यटन व्यवसाय अब रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। होटल संचालक, बोट संचालक, टैक्सी यूनियन और दुकानदारों ने उम्मीद जताई कि इस सीजन में उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा।
प्रशासन भी हुआ सतर्क
नगर प्रशासन और पर्यटन विभाग ने आने वाले दिनों में भीड़ और व्यवस्था से निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पुलिस बल और ट्रैफिक कंट्रोल टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
नैनीताल आने वाले पर्यटकों से प्रशासन की अपील है कि वे पर्यावरण की रक्षा करें, नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।