अजय अनेजा, रिपोर्टर लालकुआं
देख सकते हैं जिस समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है आज वही समाज सालों गौ माता का दूध पीकर इस गौ माता को खुले आम सड़कों पर भूखा प्यासा छोड़ रहा है वीडियो में देख सकते हैं आप की किस तरीके से यह पूजनीय पशु कुमाऊं की सड़कों पर बीचों-बीच बैठे हैं जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं इसी का नजारा 2 दिन पूर्व रात हमें देखने को मिला जब बिंदुखत्ता के दो नवयुवक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे और टकरा गए एक सड़क पर चल रही गाय से जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच चिकित्सालय में झूम रहा है सैकड़ो लोग गवा चुके हैं अपनी जान इन पशुओं से टकराकर क्यों नहीं ले रहा प्रशासन जिला प्रशासन या कहिए सरकार इन जानवरों की सुध या केवल विकास के नाम पर चमकाई जा रही है डबल इंजन सरकार में अपनी राजनीति या यूं कहीये की एक पेड़ लगाकर सैकड़ो फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले वह राजनीतिज्ञ नेता किसी गहरी नींद में सोए हैं यह एक सोचनीय प्रश्न।