Breaking News

“46 वी पीएसी के सरकारी क्वार्टर में चोरी, साढ़े पांच लाख के जेवरात गायब!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में सरकारी क्वार्टर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है जहां साढ़े पांच लाख के जेवरात चोरी हुई है वहीं पुलिस ने जांच कर दी है, बता दें कि 46 वी वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही सुभाष गिरि ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ वाहिनी के सरकारी क्वार्टर में रहता है। 18 जनवरी को उनका परिवार पैतृक गांव गया हुआ था, जबकि सुभाष गिरि 21 जनवरी को चुनाव ड्यूटी के लिए देहरादून रवाना हो गए थे।

26 जनवरी को उनके पड़ोसी, मुख्य आरक्षी ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। जब सुभाष घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अलमारी का लॉक तोड़कर सोने का मांग टीका, नथ, सोने का हार, दो अंगूठियां, पौची सहित चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे। चोरी हुए जेवरात की कुल कीमत साढ़े पांच लाख रुपये के करीब है।

सूचना मिलने पर पंतनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी पंतनगर, सुदरम शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और पीएसी गेट एंट्री रजिस्टर के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह चोरी की घटना पीएसी के सरकारी क्वार्टर में हुई है, जिसमें पुलिस ने तेज़ी से जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होगा।


Share