Breaking News

रुद्रपुर” दहेज का दबाव, शारीरिक-मानसिक यातनाओं का शिकार महिला: ससुरालियों पर गंभीर आरोप”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के थाना ट्रांजिटकैप इलाके से बड़ा मामला दहेज उत्पीड़न का सामने आया है जहां तीन पानी निवासी राधा रानी ने पुलिस को एक गंभीर शिकायत दी है। राधा रानी ने बताया कि उनकी शादी 10 दिसंबर 2008 को लखीमपुर यायूबगंज, सहावर कांसगज, यूपी के निवासी अनिल कुमार से हुई थी। शादी में मायके वालों ने हैसियत के अनुसार स्त्री धन भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद ससुराल के लोगों ने उन पर दो लाख रुपये नगद लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

जब राधा रानी ने इस मांग को नकारा किया, तो ससुरालियों ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। राधा रानी का आरोप है कि उनके पति अनिल कुमार शराब पीकर उनसे मारपीट करते थे और दूसरी शादी की धमकियां भी देते थे। इसके अलावा, गर्भावस्था के दौरान भी ससुरालियों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया।

राधा रानी ने बताया कि उन्होंने पारिवारिक जीवन को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन 5 जुलाई 2024 को एक बार फिर ससुरालियों ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया और सारा सामान भी जब्त कर लिया।

इस घटना के बाद राधा रानी ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर मामले की कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा के खिलाफ एक और गंभीर उदाहरण है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी है।


Share