खबर पड़ताल डेस्क, देहरादून। प्रदेश से आज बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस दीपम सेठ की पुनः उत्तराखण्ड में वापसी हो गई है। सूत्रों की मानें तो आईपीएस दीपम सेठ को प्रदेश में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है। इससे पूर्व आईपीएम दीपम सेठ केंद्र में एडीजी सशस्त्र सीमा बल के पद पर तैनात रहें हैं और अपनी कुशल कार्यशैली के चलते काफी चर्चित रहे हैं।