Breaking News

रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में युवती की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव !”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाली 23 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला। मृतका सिडकुल की एक फैक्टरी में काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना स्थल पर पुलिस टीम, कमरे के बाहर खड़े लोग, शव को ले जाती पुलिस) घटना ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा वार्ड नंबर पांच की है, जहां अल्मोड़ा निवासी दीया किराए पर रहती थी। मकान मालिक शेखर मंडल ने जब दो दिन तक युवती को नहीं देखा, तो वह कमरे में पहुंचे। दरवाजा खुला था और अंदर दीया का शव छत से लटका मिला।

पुलिस अधिकारीः “हमें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है।”

मृतका के घरवालों का रोता-बिलखता हाल, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार करते परिजन) पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अल्मोड़ा से परिजन रुद्रपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

आखिर किन परिस्थितियों में युवती ने ये कदम उठाया? क्या कोई और वजह थी? पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।


Share