Breaking News

परिजनों के लिए खाना ले जा रहा था युवक” ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत; परिवार में मचा कोहराम।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मंडी समिति के पास ट्रक से कुचलकर 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

हल्द्वानी के तीनपानी क्षेत्र निवासी नरेश पाल राजपूत अपने दोस्त के साथ बाइक से खेत पर खाना पहुंचाने जा रहे थे। मंडी से थोड़ा आगे बढ़ते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। ट्रक चालक की लापरवाही से हुई इस घटना ने एक और परिवार का चिराग बुझा दिया। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Khabar Padtal Bureau


Share