Breaking News

*”सीएए लागू करना ऐतिहासिक फैसला, मोदी सरकार वादा निभाने में सक्षम” -महेश मित्तल..*

Share

ख़बर पड़ताल:- वरिष्ठ भाजपा नेता महेश मित्तल ने सीएए लागू करने पर ख़ुशी जाहिर क़ी और कहा क़ी भाजपा शासन में किया गया वादा हमेशा पूरा होता है, और पिछले चुनाव में जो जो वादे मोदी सरकार ने किये थे उन्हें पूरा कर किया वादा निभाया है। इस ऐतिहासिक फैसले से पाकिस्तान,बांग्लादेश, अफगानिस्तान से बिना दस्तावेज आने वाले हिन्दू,सिख,जैन,बौद्ध, पारसी और ईसाई को नागरिकता देने क़ी राह खुली है। मित्तल ने कहा कि विपक्ष हमेशा देशहित में लिए फैसलों पर विरोध करता रहता है और इस पर भी इनका विरोध इनकी देश विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। मोदी सरकार के पिछले दस वर्षो में भारत ने हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हैँ और जो भी कहा वो किया है, आज भारत विश्व गुरु कि तरफ बढ़ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब पूरा विश्व भारत की संस्कृति और विचारधारा के साथ उन्नति की राह व सामाजिक समरसता पर चलता हुआ हम सभी को दिखेगा।


Share