![](https://khabarpadtal.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ख़बर पड़ताल की खबर का असर देखने को मिला जहां धम सिंह नगर जिले के गदरपुर के एक स्कूल में बच्ची से मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, बता दें कि ग्राम अब्दुल्ला नगर के एक निजी स्कूल में पांच वर्षीय छात्रा को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने शिक्षिका, उसके भाई और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला क्या है?
बुधवार को ग्राम खुशहालपुर निवासी पांच वर्षीय छात्रा ने अपने घर पर बताया कि स्कूल में शिक्षिका ने उसे थप्पड़ मारा। इस घटना से आहत होकर छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षिका के भाई बृजेश ने उन्हें धमकाया और डराने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई।
चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्रवाई
शिकायत मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर अस्मिता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षिका और छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी ली। इसके बाद छात्रा का मेडिकल कराने के निर्देश दिए गए।
पुलिस कार्रवाई
बृहस्पतिवार शाम को छात्रा के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत (तहरीर) दी। इस पर पुलिस ने स्कूल की शिक्षिका अंजलि, उसके भाई बृजेश और स्कूल प्रबंधक चरणजीत के खिलाफ मामला दर्ज किया, इन तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है।