Breaking News

विधायक हो तो ऐसा… एक ही पंडाल में करवाया हिंदु-मुस्लिम धर्म की 101 निर्धन कन्याओं का विवाह, पेश की एकता की मिसाल।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में एक ऐसा विधायक भी है जो अपने कार्यों और बयान के लिए चर्चा में रहता है, हम बात कर रहे हैं खानपुर विधायक की, बता दें कि लक्सर के केवी इंटर कॉलेज के पास आयोजित सामूहिक विवाह समारोह ने सामाजिक सौहार्द और धार्मिक एकता की अनूठी मिसाल पेश की। इस भव्य आयोजन में 101 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह की पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।

लक्सर में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में हिंदू और मुस्लिम समाज की 101 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुफ्ती रियासत और मुफ्ती मासूम द्वारा पढ़ाया गया, जबकि हिंदू जोड़ों का विवाह पंडितों ने वैदिक मंत्रों और सात फेरों के साथ संपन्न कराया।

इस सामूहिक विवाह का आयोजन खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन पर कराया। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी शुरू करने के लिए जरूरी सामान उपहार में दिया गया। विधायक उमेश कुमार और उनकी पत्नी ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया और समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

उमेश कुमार, निर्दलीय विधायक, खानपुर “यह मेरे जीवन का सबसे खास दिन है। इतने सारे लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला, यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

समारोह के बाद भोज की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी मेहमानों ने भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन ने सामाजिक एकता और सहयोग का संदेश दिया, “ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणा हैं। यह एकता और सौहार्द का प्रतीक है।”

लक्सर का यह सामूहिक विवाह समारोह न केवल निर्धन परिवारों के लिए मददगार साबित हुआ, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी लेकर आया। ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share