Breaking News

*सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा” दूध कंटेनर के पीछे घुसी बस, 18 की मौत, 19 घायल; हेल्पलाइन नंबर जारी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सड़क हादसे की भीषण और दर्दनाक खबर सामने आई है बता दें की डबल डेकर बस दूध के कंटेनर के पीछे से जा घुसी. इस हादसे में 18 लोगों की मौत की सूचना है. इसके अलावा 19 लोग घायल हो गए. मौके पर आला अधिकारी रवाना हो गए हैं. पुलिस और ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं…

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में प्राइवेट स्लीपर कोच बस पीछे से दूध टैंकर में घुस गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मोतिहारी के 9, शिवहर के 6 और सिवान का एक यात्री शामिल बताया जा रहा है. शवों की शिनाख्त की जा रही है. हादसे में 19 लोग घायल हो गए. सूचना पर ग्रामीण और पुलिस कर्मी पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत और बचाव का कार्य शुरू है. घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को संज्ञान में लिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है. उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पुलिस की ओर से घायलों की सूची जारी कई गई है. वहीं, उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी हादसे को लेकर एक्स पर दुख जताया है, जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार भोर करीब 4.30 बजे हुआ. लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं करीब 19 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. वहीं, कई आला अधिकारियों को हादसे की सूचना दे दी गई है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. पुलिस शवों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, बताया रहा है कि हादसा बुधवार तड़के हुआ है. पुलिस घायलों से भी पूछताछ कर रही है ताकि मृतकों की शिनाख्त की जा सके. घायलों को बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया के साथ पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर उन्नाव डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share