Breaking News

रुद्रपुर में 10 मार्च को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का 9वां होली मिलन समारोह, मथुरा की तर्ज पर होगी फूलों की होली।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर में इस बार भी होली का रंग कुछ खास होगा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले 10 मार्च को 9वें होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पत्रकार, शहर के प्रतिष्ठित नेता, व्यापारी और गणमान्य लोग शामिल होंगे। आइए, जानते हैं इस खास आयोजन के बारे में…

रुद्रपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला के नेतृत्व में बीते 8 वर्षों से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी आयोजन को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है।

जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रहेगा, जिसमें राधा-कृष्ण की होली का मंचन किया जाएगा। कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी, और मथुरा की तर्ज पर फूलों की होली खेली जाएगी।

इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव विश्वजीत नेगी, शहर के गणमान्य नेता, व्यापारी और पत्रकार शामिल होंगे, इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भी जबरदस्त उत्साह है। हर साल की तरह लोग इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।


Share