Breaking News

10 विधायक के साथ शामिल होंगे बीजेपी में हरीश रावत?” राज्यपाल बनाने की संभावना” इस वायरल पोस्ट में कितना है दम

Share

खबर पड़ताल ब्यूरो:- इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने परिवार सहित 10 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह भी दावा है कि बीजेपी हरीश रावत को राज्यपाल बनने का प्रस्ताव दे चुकी है जिसके चलते कभी भी मोहर लग सकती है। वहीं अब इस पोस्ट को लेकर हरीश रावत का बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा की  ”कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है भाजपा, तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।”

 

वही खबर पड़ताल पोर्टल इस तरह की वायरल पोस्टों की कोई पुष्टि नहीं करता है। क्योंकि कल से ही हरीश रावत को लेकर इस तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जबकि कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे आनंद रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है जिसको लेकर हरीश रावत भी लगातार भाजपा पर तंज करते दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल राजनीति में कब क्या हो जाए यह कोई नहीं बता सकता” देखना होगा कि यह सिर्फ चर्चाएं हैं या फिर यह चर्चाएं हकीकत में सही साबित होगी।

वहीं इस पोस्ट को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है हरीश रावत ने अपने जारी पोस्ट में लिखा है कि, ”झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की। अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह फोटो 2016 का है, जब प्रधानमंत्री उत्तराखंड आए थे। मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था।”

”कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं। धन्य है भाजपा, तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा।”


Share