ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर शहर के जाफरपुर में ग्रामीण बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां एक महिला और पुरुष खुद को हसवंश कौर पत्नी अवतार सिह निवासी ग्राम रायपुर , कालीनगर बताते हुए खाते से पैसे निकालने के उद्देश्य से बैंक पहुंचे परंतु उनकी चालाकी ज्यादा देर तक टिक नही पाई और पुलिस द्वारा दोनो फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें की 29 अप्रैल को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक जाफरपुर की शाखा पर एक पुरुष व एक महिला जिसके द्वारा स्वय को हसवंश कौर पत्नी अवतार सिह निवासी ग्राम रायपुर , कालीनगर उधम सिह नगर होना बताते हुए खाते से पैसे निकालने के उद्देश्य से आये , बैक द्वारा शाखा स्तर पर छानबीन करने पर हरवंश कौर की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व होना पाया गया । उपरोक्त महिला व व्यक्ति द्वारा बैक शाखा को धोखाधडी करने के उद्देश्य से बैक आना व महिला द्वारा अपना नाम हरवंश कौर पत्नी दर्शन सिह निवासी ग्राम बढिया नानकमत्ता होना बताया गया , थाना हाजा पर सूचना प्राप्त होने पर महिला व व्यक्ति को थाना हाजा लाया गया तथा बैक प्रबन्धक साक्षी गोस्वामी की तहरीर के आधार पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट: अर्जुन कुमार