

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– सड़क हादसे में घायल उधम सिंह नगर, रुद्रपुर के खेड़ा निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई। पहचान न हो पाने के कारण शव को मोर्चरी में रखा गया था।
22 मार्च को हुआ था हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 54 वर्षीय भागीरथ उर्फ महावीर, निवासी खेड़ा, रुद्रपुर, 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें पहले रुद्रपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
परिजनों को देर से मिली जानकारी
भागीरथ के परिवार वाले उन्हें जगह-जगह तलाश रहे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। 24 मार्च को परिजनों को जानकारी मिली कि वह सड़क हादसे में घायल हुए थे और उनका इलाज हल्द्वानी में चल रहा था। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें भागीरथ की मौत की सूचना मिली।
परिवार का हाल
परिजनों के मुताबिक, भागीरथ अविवाहित थे और इन दिनों मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे थे। उनके परिवार में उनकी बहन और बहनोई हैं। मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक के शव का **पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।