
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- हल्द्वानी के रामपुर रोड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। होमगार्ड से रिटायर हुई 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव उनके किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव करीब पांच दिनों से कमरे में पड़ा हुआ था और दुर्गंध फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। आइए जानते हैं इस घटना की पूरी डिटेल।
हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 1 में रहने वाली 60 वर्षीय मुन्नी देवी का शव उनके कमरे में बुरी हालत में मिला। महिला छह महीने पहले होमगार्ड से रिटायर हुई थीं और अपने किराए के मकान में अकेली रहती थीं। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति और बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि उनकी बेटी की शादी किच्छा में हुई है।
राजेश यादव, कोतवाली प्रभारी, हल्द्वानी:
“हमें सूचना मिली कि कमरे से दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो महिला का शव बुरी हालत में पड़ा हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।”
पड़ोसियों का कहना है कि महिला का भतीजा 10 जनवरी को उन्हें खाना देने आया था। उसके बाद से किसी ने उनकी सुध नहीं ली। बुधवार को दुर्गंध फैलने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी, मंगल पड़ाव:
“महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित थीं। फिलहाल, मामले में किसी आपराधिक साजिश की आशंका नहीं है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।”
पुलिस को कमरे में महिला का शव बुरी हालत में मिला। माना जा रहा है कि कुछ हिस्सों को चूहों ने कुतर दिया होगा। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, और गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। अगली खबर पर बढ़ते हैं…