Breaking News

ऊधमसिंह नगर पुलिस का बड़ा अभियान: नशा तस्करी में लिप्त मां-बेटी गिरफ्तार

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव खेमपुर में छापेमारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खेमपुर के एक घर में नशा तस्करी की अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इस पर नानकमत्ता थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने गांव में छापेमारी की। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया और तलाशी के दौरान मां-बेटी को रंगे हाथ स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया।

अन्य तस्करों पर कार्रवाई जारी

पुलिस का कहना है कि गांव में सक्रिय अन्य नशा तस्करों पर भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में अवैध नशे की रोकथाम के लिए नियमित पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में नानकमत्ता थाने के उप निरीक्षक शंकर बिष्ट, उप निरीक्षक संजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृपाल सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल धनराज सिंह, शुभम सैनी और महिला कांस्टेबल बबीता शामिल थीं।

नशे के खिलाफ सख्त अभियान

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज किया जाएगा। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने का संकल्प लिया गया है।


Share